Amelia Kerr plays Guitar during NZ T20 World Cup title win celebration: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन बनाए। बाद में अफ्रीकी टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई और सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले साल 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। तब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम खिताब जीतने के बाद बेहद खुश नजर आई और उनके जश्न के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं।गिटार के साथ माओरी गीत गाकर मनाया जश्नन्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न अपने अंदाज से मनाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने गिटार के साथ माओरी गीत गाते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया। इस दौरान फाइनल की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अमेलिया केर ने गिटार बजाया और टीम ने गाना गाया। View this post on Instagram Instagram Postफाइनल मैच में अमेलिया केर ने किया दमदार प्रदर्शनन्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका का सपना तोड़ दिया। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर लकी साबित हुईं। उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी भी की। उन्होंने पहले बैटिंग में योगदान देते हुए 43 रन बनाए। इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। अमेलिया ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को खिताब दिलाया। हर कोई अमेलिया की तारीफ कर रहा है। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही न्यूजीलैंड को खिताबी जीत नसीब हुई।