WPL 2024: 'टी20 क्रिकेट के लिए मैंने इस गेंद का अभ्‍यास किया', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनकर एमेलिया केर ने किया बड़ा खुलासा

एमिलिया कर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी जीत दिलाई
एमेलिया केर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी जीत दिलाई

एमेलिया केर (4 विकेट और 31 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।

Ad

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

एमेलिया केर ने पहले गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 17 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी में 25 गेंदों में तीन चौके की मदद से 31 रन बनाए। केर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एमेलिया केर ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'जब आप पारी के अंत में गेंदबाजी करें तो आपकी गेंदों पर प्रहार हो सकता है, लेकिन आपको विकेट भी मिल सकते हैं। मेरे लिए परिस्थिति के मुताबिक काम करना और मिश्रण करते रहना महत्‍वपूर्ण है। गुजरात के खिलाफ प्रदर्शन अच्‍छा रहा। मैंने गुगली का काफी अभ्‍यास किया। यह टी20 क्रिकेट में उपयोगी विकल्‍प है। विशेषकर बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ यह कारगर है।'

मैच के बारे में बातचीत करते हुए एमेलिया केर ने कहा कि शबनीम इस्‍माइल ने शुरुआत में ही विकेट निकालकर हमें टॉप पर पहुंचा दिया था। उन्‍होंने कहा, 'शबनीम इस्‍माइल ने जैसी शुरुआत की, उसने हमें शीर्ष पर पहुंचा दिया था। हमारी हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने मुझे कहा कि अंत तक बल्‍लेबाजी करना। मैंने बस अपने खेल पर विश्‍वास किया और उस स्थिति में कम जोखिम उठाकर बल्‍लेबाजी करने की कोशिश की।'

एमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा बनने पर खुशी जताई और कहा, 'यह खेलने के लिए शानदार फ्रेंचाइजी है। यहां लोग शानदार है और मैं इसका सबसे ज्‍यादा आनंद उठाती हूं। हमारे पास मैच विनर्स हैं और हम भाग्‍यशाली हैं कि कई मैच विनर्स हैं। यह देखकर अच्‍छा लगता है कि अलग-अलग समय पर कई लोग आगे आकर जिम्‍मेदारी उठाते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 4 विकेट से पटखनी दी थी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की टीम डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications