'उन्हें कप्तानी करने का आइडिया नहीं', कप्तान शुभमन गिल पर भारतीय दिग्गज ने दिया बेबाक बयान

शुभमन गिल से बेहतर हैं ऋतुराज गायकवाड़ - अमित मिश्रा (Photo Courtesy : X@SonySportsNetwk)
शुभमन गिल से बेहतर हैं ऋतुराज गायकवाड़ - अमित मिश्रा (Photo Courtesy : X@SonySportsNetwk)

Amit mishra about Shubman Gill Captaincy: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक पॉडकास्ट के जरिये सुर्खियां बटौरी है। उन्होंने अपने बयानों में रोहित शर्मा की तारीफ की तो उनके साथी खिलाड़ी रहे और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी निशाना साधा है। साथ ही आईपीएल से कई विवादों को लेकर अहम खुलासे किये हैं जिसमें विराट-नवीन-गंभीर की लड़ाई रही, तो साथ ही केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच हुई गहमागहमी रही। लेकिन उनका एक बयान अब ज्यादा वायरल हो रहा है। अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी एक चौंकाने वाला बयान दिया जिसपर गिल भी नाराजगी जताते सकते हैं।

Ad

शुभमन गिल को कप्तान नहीं बनाना चाहिए - अमित मिश्रा

पॉडकास्ट में शुभमन गिल की कप्तानी पर भी अमित मिश्रा से राय मांगी गई, जिस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। बता दें कि गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई। इसके बावजूद अनुभवी गेंदबाज को गिल की आईपीएल की कप्तानी देखकर लगता है कि वह अभी भारतीय टीम की कप्तानी के लायक नहीं हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहिए। मैं नहीं बनाऊंगा। मैंने उसे अभी आईपीएल में ही देखा। वह नहीं जानता कि कैसे कप्तानी करनी है। उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल के नेतृत्व में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीती है। हालांकि अमित मिश्रा ने उनके द्वारा की गई आईपीएल की कप्तानी को लेकर यह बयान दिया और उनका मानना है कि गिल से बेहतर भी और खिलाड़ियों को कप्तानी में मौका दिया जाना चाहिए।

Ad

शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज हैं ऋतुराज गायकवाड़ - अमित मिश्रा

अमित मिश्रा का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी तकनीक और उनका खेलने का तरीका शुभमन गिल से बेहतर है लेकिन गिल राहुल द्रविड़ के फेवरेट हैं, तो इसलिए उन्हें गायकवाड़ से पहले हर जगह मौका मिला रहा था। अमित मिश्रा ने यह भी साफ़ किया कि वह गिल के दुश्मन नहीं है लकिन ऋतुराज ने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाये इसलिए वो उनसे बेहतर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications