पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) ने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में अब तक तीन मैच खेल लिए है और उसकी सबसे बड़ी चिंता है कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) का खराब फॉर्म। दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक बाबर आजम ने मौजूदा टूर्नामेंट के तीन मैचों में केवल 8 रन बनाए हैं।बाबर आजम रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ केवल 4 रन बनाकर आउट हुए। भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिये बाबर आजम के खराब फॉर्म पर तंज कसा है।अमित मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यह भी गुजर जाएगा। मजबूत खड़े रहिए बाबर आजम।'Amit Mishra@MishiAmitThis too shall pass. Stay strong @babarazam258. 🏽696333851This too shall pass. Stay strong @babarazam258. 🙏🏽मिश्रा का यह ट्वीट इसलिए तंज भरा माना जा रहा है क्‍योंकि कुछ समय पहले जब विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे थे और आलोचनाओं का सामना कर रहे थे तब बाबर आजम ने ट्वीट करके यही बात लिखी थी। मिश्रा ने पाक कप्‍तान को संदेश देना चाहा कि खराब दौर किसी का भी आ सकता है।बाबर आजम ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले अच्‍छा फॉर्म दिखाया था और माना जा रहा था कि वो इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी के अगुवा होंगे। मगर टूर्नामेंट की शुरूआत से ही वो रन बनाने के लिए तरसते दिखे। भारत के खिलाफ पहले मैच में बाबर आजम पहली ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए थे। वो खाता भी नहीं खोल सके थे।इसके बाद जिंबाब्‍वे के खिलाफ पाकिस्‍तान के कप्‍तान महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस खराब समय ने बाबर आजम का अगले मैच में भी पीछा नहीं छोड़ा और वो नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 4 रन बनाकर ही आउट हुए। बहरहाल, पाकिस्‍तान ने रविवार को नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसे भारत और जिंबाब्‍वे से शिकस्‍त मिली थी।बता दें कि पाकिस्‍तान का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। पाकिस्‍तान की टीम भारत पर निर्भर थी कि अगर वो दक्षिण अफ्रीका को हरा दे तो मेन इन ग्रीन के पास अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप-4 में पहुंचने का मौका होता। मगर रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्‍तान का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है। पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।