Anaya Bangar New Look: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगर की बेटी अपनी ट्रांसफार्मेशन जर्नी को पूरा करने के बाद भारत वापस आ गई हैं। इन दिनों अनाया बांगर भारत के मुंबई शहर में हैं। अनाया बांगर पहले से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, फैंस भी उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। अनाया बांगर ने खुद का वजूद बनाने के लिए ट्रांसफार्मेशन कराया, इसी के साथ वह अपनी पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाने के लिए लगातार ट्रीटमेंट करा रही हैं। अनाया बांगर को देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि वह कभी लड़के का जीवन भी जीती थी, लुक्स चाल हर चीज को उन्होंने पूरी तरह से बदल दिया है। वहीं भारत आने के बाद उन्होंने हेयर ट्रीटमेंट लिया है, जिसके बाद उनकी सुंदरता में और ज्यादा चार चांद लग गए हैं। इसी कड़ी में अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनके लिए बॉलीवुड से जुड़ी खास बात कही हैं।क्या अनाया बांगर बॉलीवुड में करेंगी एंट्री?शनिवार शाम अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने न्यू लुक को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। फैंस भी उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। न्यू हेयरस्टाइल के बाद अनाया बांगर पहले से और ज्यादा सुंदर लगने लगी हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने अनाया बांगर की सुंदरता की तारीफ करते हुए लिखा कि जल्द ही आप बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। वहीं एक अन्य फैन ने अनाया बांगर की तारीफ में कमेंट बॉक्स में लिखा कि आपको देखकर मैं आलिया भट्ट को भूल गया हूं।फैंस कमेंट (photo credit: instagram/anayabangar)गौरतलब है कि अनाया बांगर ने अपनी सच्चाई को दुनिया के सामने छिपाया नहीं हैं, ट्रांसफार्मेशन जर्नी के बाद उन्होंने हर उस विषय पर बात की जिसे अक्सर लोग दुनिया के सामने छिपाते हैं। अनाया बांगर जन्म से ही लड़की की तरह महसूस करती थीं, लेकिन उन्हें यह फैसला लेने में काफी सोचने पड़ा। शुरुआत में फैंस ने भी उन्हें खूब ट्रोल किया था, लेकिन अब फैंस अनाया बांगर के हर फैसले में समर्थन दिखाते हैं।