अनाया बांगर ने सरफराज खान के साथ शेयर किया नया वीडियो, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार; क्रिकेटर की तारीफों के बांधे पुल

सरफराज खान की फैंस ने की तारीफ (photo credit: instagram/anayabangar)
सरफराज खान की फैंस ने की तारीफ (photo credit: instagram/anayabangar)

Fans comment Anaya Bangar and Sarfaraz Khan friendship: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर को सरफराज खान और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। अनाया का पहले आर्यन नाम था। अनाया ने पिछले साल हॉरमोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद अपने बदलाव की यात्रा साझा की थी। अनाया वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं।

Ad

मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए बड़ी हुई अनाया, भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की करीबी दोस्त हैं और उनके परिवार को भी अच्छे से जानती हैं। इन सबके बीच अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस कमेंट कर उनके दोस्त और भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की तारीफ कर रहे हैं।

फैंस ने भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की तारीफ

अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सरफराज संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं सरफराज खान और अनाया बांगर बैट लिए हुए हैं। अनाया अपनी दोस्ती के बारे में बात करती हुई कहती हैं कि हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था। हम शुरू से ही दोस्त हैं। फैंस भी दोनों की दोस्ती पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Ad

एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा अच्छा दोस्त वहीं है जो मुश्किल वक्त में साथ दे। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि सच्चे दोस्त कभी आपका दोस्त नहीं छोड़ते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि सच्ची दोस्ती की मिसाल। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि हर कोई सरफराज खान जैसा दोस्त डिजर्व करता है।

फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/anayabangar)
फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/anayabangar)

पिछले साल अनाया बांगर तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने बदलाव के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी। अनाया बांगर ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि मुझे समर्थन मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है। कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी हैं। एक घटना तब हुई जब मैं भारत में थी। मैंने एक क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications