Fan Desire Become Bodyguard Of Anaya Bangar: सोशल मीडिया की मशहूर हस्ती और फैंस के बीच चर्चा में रहने वाली अनाया बांगर की पहचान पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे के तौर पर थी। लेकिन, अब वो लड़का से लड़की बन चुकी हैं और देश भर में अनाया बांगर के नाम से अपनी पहचान बना रही हैं। अनाया को बचपन से ही लड़की जैसा फील होता था, कई सालों तक लड़का बनकर जिंदगी जीने वाली अनाया बांगर ने ट्रांसफॉर्मेशन कराने का फैसला किया। इसके लिए इंग्लैंड में उन्होंने अपने हार्मोन ट्रांसप्लांट कराए थे।दो साल की ट्रांसफार्मेशन जर्नी के बाद अनाया बांगर अपने देश भारत वापस आ गई हैं। अनाया बांगर ने भारत आकर अपने लुक में थोड़ा बदलाव भी किया। उन्होंने अपने घुंघराले बालों को स्ट्रेट कराया। अनाया को सजना-संवरना बेहद पसंद है। यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट से भी साफ जाहिर होती है। इसी बीच अनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें बॉडीगार्ड रखने की सलाह मिली है। आपको दिखाते हैं अनाया बांगर की हालिया पोस्ट।फैन ने अनाया बांगर का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा गुरुवार शाम अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में अपना फोटोशूट करा रही हैं। अनाया ब्लैक वन पीस में बेहद सुंदर लग रही हैं, या यूं कहें कि बिल्कुल मॉडल लुक में नजर आ रही हैं। फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकोई उन्हें मॉडल कह रहा है तो कोई उन्हें अपना क्रश बता रहा है। इसी बीच एक फैन ने अनाया बांगर के पोस्ट पर कमेंट में लिखा कि मैम आपको बॉडीगार्ड की जरुरत होगी, आप मुझे रख लो। वहीं एक अन्य फैन ने अनाया बांगर की तारीफ करते हुए कमेंट कर लिखा क्रिकेट से मॉडलिंग में करियर।फैन कमेंट (photo credit: instagram/anayabangar)गौरतलब है कि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अनाया बांगर अपने लुक पर खूब काम कर रही हैं। दिन पर दिन उनकी पर्सनालिटी निखरती ही जा रही है।