अनाया बांगर ने ट्रांसफार्मेशन के बाद क्रिकेट नहीं इस खेल में आजमाया हाथ, इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो

अनाया बांगर ने शेयर की खास पोस्ट (photo credit: instagram/anayabangar)
अनाया बांगर ने शेयर की खास पोस्ट (photo credit: instagram/anayabangar)

Anaya Bangar share special post on instagram: पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) को कौन नहीं जानता, लेकिन उनसे ज्यादा इन दिनों उनका बेटा सुर्खियों में है। बता दें कि कुछ समय पहले ही संजय बांगर के बेटे ने विदेश जाकर अपनी जेंडर सर्जरी करवाई थी। पिछले साल नवंबर महीने में आर्यन ने इंस्टाग्राम के जरिए हर किसी को बताया था कि वह अब आर्यन से अनाया बन गए हैं। अनाया अपनी इस जर्नी की पूरी डीटेल अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें इस जर्नी के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Ad

ट्रांसफार्मेशन के चलते अनाया लंबे समय से विदेश में ही रह रहीं थीं। हाल ही में वो भारत आईं और आते ही सबसे पहले अपने लुक्स में कुछ और बदलाव किए और उसके बाद उन्होंने जमकर शॉपिंग की जिसमें उन्होंने की सलवार सूट खरीदे जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें भारतीय कपड़ों से प्यार हो गया है। कभी डांस वीडियो तो कभी फोटोशूट अनाया बांगर अपनी लाइफ को अपने ढंग से जी रही हैं। इसी बीच अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेट नहीं बल्कि कुछ और खेलती हुईं नजर आ रही हैं।

क्रिकेट नहीं बल्कि इस खेल में उतरी अनाया बांगर

रविवार शाम अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ क्रिकेट नहीं बल्कि कैरम खेलती हुईं नजर आ रही हैं। अनाया बांगर ने पोस्ट शेयर कर लिखा Trans women will dominate women' sport। अनाया बांगर से फैंस कई बार पूछ चुके हैं कि वह क्रिकेट में कब नजर आंएगी, लेकिन उन्होंने इस बार की पूरी तरह से जानकारी नहीं दी है कि वह क्रिकेट खेलेंगी भी या नहीं।

वहीं हांल ही में अनाया बांगर ने फोटोशूट कराया है, हालांकि. अनाया के इस फोटो शूट का मकसद क्या है, उस बारे में पता नहीं चल पाया है। हो सकता है कि ये मॉडलिंग के लिए ही हो या फिर इसके जरिए उनकी नजर बॉलीवुड में एंट्री पर टिकी हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications