‘अगर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और विराट को नहीं चुना...’, वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कही बड़ी बात

India Cricket WCup
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

भारत समेत सभी टीमें अभी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 Cricket World Cup 2024) की तैयारियों में जुट गई हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ लंबे समय से भारत के लिए टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। ऐसे में हर दिन यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आएंगे। इसी सवाल का जवाब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Rusell) ने दिया है।

Ad

अबूधाबी टी10 लीग खेल रहे रसेल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा, ‘रोहित के पास अनुभव है और विराट तो विराट हैं। ऐसे में यह पागलपन होगा अगर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे। आप 11 युवा सैनिकों को युद्ध के मैदान में नहीं भेज सकते हैं। आपके पास अनुभव होना चाहिए। जब दवाब के पल आते हैं तो आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’

कैरेबियाई खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली को बड़ा मंच पसंद है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मीडिया की बात सुनकर निर्णय नहीं लेगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। वे दोनों सचिन तेंदुलकर की श्रेणी में आते हैं। इसलिए यह उनके साथ अन्याय होगा, अगर उन्हें भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाएगा।’

रसेल के अलावा एबी डीविलियर्स भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 विराट के बल्ले से सबसे अधिक 765 रन और रोहित के बल्ले से 597 रन निकले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications