West Indies squad for remaining 3 T20I against England: वेस्टइंडीज अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच मौजूदा समय में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और मामला 1-1 की बराबरी पर है। वेस्टइंडीज ने सिर्फ दो मैचों के लिए ही स्क्वाड घोषित किया था और अब आखिरी तीन मैचों के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। पहले दो टी20 के लिए चुने गए स्क्वाड में आंद्रे रसेल भी शामिल थे, जो अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। रसेल को पहले टी20 के दौरान ही घुटने में चोट लग गई थी और इसी वजह से वह दूसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे। अपनी चोट के कारण अब वह आखिरी के तीनों मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर शमार स्प्रिंगर को मौका मिला है।अल्जारी जोसेफ की हुई वापसीइंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान गुस्से में बिना अनुमति के मैदान से बाहर जाने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की वापसी हो गई है। जोसेफ को उनके इस व्यवहार के कारण दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब उन्हें मौका दिया गया है। उन्होंने स्क्वाड में शमार जोसेफ को रिप्लेस किया है।सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वेस्टइंडीज को करना होगा कमालदो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का मौजूदा टी20 सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम 0-2 से पीछे चल रही है। पांच मैचों की सीरीज को जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज को तीसरा टी20 अपने नाम करना होगा, अन्यथा इंग्लैंड 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगा। दोनों टीम के बीच तीसरा मैच 15 नवंबर को ग्रॉस आइस्लेट में खेला जाना है।इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी20 के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाडरोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमार स्प्रिंगर View this post on Instagram Instagram Post