वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल (Andre Russel) की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती है। रसेल आखिरी बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनकी टीम कोमिला विक्टोरियंस ने टाइटल अपने नाम किया था। रसेल अब आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के जरिये एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।दाएं हाथ का ऑलराउंडर आगामी सीजन में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) का प्रतिनिधित्व करते नजर आएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रसेल बॉलीवुड के खुमार में दिखे और अपनी टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म का गाना गाते नजर आये। केकेआर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में 35 वर्षीय रसेल कार में बैठे हुए Dunki फिल्म के गाने 'लुट पुट गया' को एन्जॉय करते हुए गाते दिखे। इस दौरान रसेल ने ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक चश्मा लगा रखा था।केकेआर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,मसल रसेल अगले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के लिए तैयार हो रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल 2023 में रसेल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 20.64 की औसत से 227 रन बनाये थे। वहीं, गेंदबाजी में सात विकेट हासिल किये थे। 17वें सीजन में टीम और फैंस को रसेल से काफी उम्मीदें रहेंगी। उनका हालिया फॉर्म अच्छा रहा है।IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध केकेआर करेगी अपने अभियान की शुरुआतश्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद कोलकाता अपने अगले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (29 मार्च) और दिल्ली कैपिटल्स (3 अप्रैल) के खिलाफ खेलेगी।केकेआर ने अपना ट्रेनिंग कैंप अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पहले ही शुरू कर दिया है, जिसमें टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी जुड़ चुके हैं। बाकी खिलाड़ी भी जल्द ज्वाइन करेंगे।