ICC पर भड़के कैरेबियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पक्ष लेने का लगाया आरोप 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Andy Roberts targets ICC allegedly favouring India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भारत के सिर्फ दुबई में खेलने को लेकर बयानबाजी जारी है। इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों समेत टूर्नामेंट में खेलने वाले कुछ क्रिकेटर्स ने भी इस बात को स्वीकार किया कि सिर्फ एक ही वेन्यू में खेलने के कारण टीम इंडिया को लाभ मिला। वहीं अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने आईसीसी को निशाना बनाया है और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के हालिया संस्करण का उदाहरण देकर संस्था पर गलत तरीके से भारत का फेवर करने का आरोप लगाया है।

Ad

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत ने पड़ोसी मुल्क में जाकर खेलने से इनकार कर दिया था और फिर हाइब्रिड मॉडल को चुना गया। इसके तहत भारत ने अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले, जबकि अन्य टीमों को टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए ट्रेवल करना पड़ा। इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने भी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब एंडी रॉबर्ट्स ने भी अपना गुस्सा आईसीसी पर निकला है। इस इवेंट से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत को पहले से मालूम था कि उसका सेमीफाइनल मैच किस वेन्यू पर होना, तब भी कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी।

आईसीसी पर एंडी रॉबर्ट्स ने निकाली भड़ास

एंडी रॉबर्ट्स ने कहा:

"कुछ तो होना चाहिए... भारत सब कुछ नहीं पा सकता। आईसीसी [अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद] को कभी-कभी भारत को ना भी कहना चाहिए। भारत को पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में लाभ मिला, जहां उन्हें पहले से पता था कि उनका सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा (गुयाना में)। चैंपियंस ट्रॉफी में, भारत को बिल्कुल भी यात्रा नहीं करनी पड़ी। एक टीम एक टूर्नामेंट के दौरान यात्रा कैसे नहीं कर सकती?"
"यह उचित नहीं है, यह क्रिकेट नहीं है। एक समान खेल का मैदान होना चाहिए। मुझे पता है कि भारत से बहुत सारा पैसा आता है, लेकिन क्रिकेट एक देश का खेल नहीं होना चाहिए। अब यह एक राष्ट्र प्रतियोगिता की तरह लग रहा है और खेल का मैदान समान नहीं है। मेरे लिए, आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है। भारत सब कुछ निर्धारित करता है। अगर कल, भारत कहता है, 'सुनो, कोई नो-बॉल और वाइड नहीं होनी चाहिए,' तो मेरे मुताबिक़, आईसीसी भारत को संतुष्ट करने का एक तरीका निकालेगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications