Anil Kumble praised Harshal Patel: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त जलवा दिख रहा है। इसके साथ ही कई अनुभवी खिलाड़ियों ने भी धमाल मचाया है। आईपीएल 2025 में इसी तरह पिछले साल के पर्पल कैप होल्डर रहे हर्षल पटेल का भी कमाल देखने को मिल रहा है। जिन्होंने इस सीजन में अब तक काफी विकेट निकाल लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल पटेल ने की मैच विनिंग गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं जिसका नमूना उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में दिखाया। जहां इस गेंदबाज ने कमाल करते हुए 4 विकेट झटके और सीएसके को 154 रन के स्कोर पर समेटने में खास योगदान दिया। हर्षल पटेल की इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
हर्षल पटेल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत के नायक रहे। जिसके बाद उनकी गेंदबाजी को जमकर तारीफ मिल रही है। हरियाणा के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज और दिग्गज कप्तान रहे अनिल कुंबले ने सराहा है। अनिल कुंबले ने हर्षल पटेल को अमूल्य अनुभव वाला गेंदबाज करार दिया है। साथ ही अनिल कुंबले ने इस गेंदबाज को टी20 फॉर्मेट का बेहतरीन गेंदबाज भी बताया।
हर्षल पटेल की गेंदबाजी से प्रभावित हुए अनिल कुंबले
जियो हॉटस्टार पर अनिल कुंबले एक्सपर्ट के तौर पर हर्षल पटेल के मुरीद हो गए। उन्होंने इस गेंदबाज को लेकर कहा कि,
"लंबे समय से इस फॉर्मेट में खेलने के कारण, हर्षल अपने साथ अमूल्य अनुभव लेकर आए हैं। खासकर उन्होंने मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी की है। वह कई बार पर्पल कैप होल्डर रहे हैं, और उनका यह नॉलेज दिखाई देता है। सबसे खास बात यह थी कि वह सही लेंथ पर गेंद मारने में माहिर थे, खासकर चेन्नई और चिन्नास्वामी जैसे मैदानों पर।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"अगर आप वहां अपनी लेंथ से चूक जाते हैं, तो रन बनाना आसान होता है। गति में बदलाव करने की उनकी स्वाभाविक क्षमता आज अच्छी तरह से सामने आई- मुझे लगा कि उन्होंने वाकई बहुत बढ़िया गेंदबाजी की।"