सीरीज गंवाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा, WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए दी खास सलाह 

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
टीम इंडिया के खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाते हुए

Anil Kumble Slams India Team: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। कीवी टीम के खिलाफ किए प्रदर्शन के लिए कुंबले ने भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। जियो सिनेमा पर बोलते हुए कुंबले ने कहा कि अगर भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे अपनी रणनीति पर काम करना होगा।

Ad

बता दें कि भारतीय टीम 12 साल के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है। इतने सालों से अपनी घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने जो बादशाहत कायम की थी, वो अब खत्म हो गई है। कुंबले ने भारतीय बल्लेबाजों को लताड़ लगाई और उनका मानना है कि बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है।

इसके साथ कुंबले ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मट की भी सराहना की और कहा कि इसकी वजह से हर टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण हो जता है। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि WTC की खूबसूरती यही है। मुझे पता है कि भारत के लिए सीरीज खत्म हो चुकी है, लेकिन फिर हर टेस्ट मैच उतना ही महत्वपूर्ण है। जाहिर है कि उन्होंने अपने लिए इसे कठिन बना लिया है। सीरीज की शुरुआत में, हमने चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए पांच जीत हासिल करने के बारे में बात की थी। लेकिन अब अगर आपको अगले छह मैचों में चार जीत की जरूरत है, तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच जीतना आसान नहीं होगा।

कुंबले ने आगे कहा,

मुझे पता है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो सीरीज में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर से भारत के लिए WTC के फाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है। मेन इन ब्लू को वास्तव में अपने खेल को बेहतर बनाना होगा। बल्लेबाजी निराशाजनक रही है। गेंदबाजी में भी हर समय चुनौतियां रहेंगी। भारत के टॉप पर होने का कारण यह है कि भारतीय गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम रहे हैं। बल्लेबाजों को एकजुट होकर रन बनाने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications