Ankit Bawne banned for one match: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड की शुरुआत हो चुकी है। तमाम स्टार खिलाड़ी इस बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र को बड़ौदा के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज अंकित बावने इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। दरअसल बावने को एक मैच के लिए बैन किया गया है और यही वजह है कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें अंपायर के निर्णय का विरोध करने और आउट दिए जाने के बावजूद मैदान नहीं छोड़ने के कारण बैन किया गया है। यह मामला पांचवें राउंड के मैच का है जब महाराष्ट्र की टीम सर्विसेज के खिलाफ खेल रही थी।नवंबर की शुरुआत में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए इस मैच में बावने महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर रहे थे। उन्हें स्लिप में कैच आउट करार दिया गया था जबकि ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक फील्डर द्वारा गेंद को पकड़े जाने से पहले वह जमीन पर गिर चुकी थी। इस मुकाबले को लाइव नहीं दिखाया जा रहा था और इसी कारण रिव्यू सिस्टम भी उपलब्ध नहीं था। चाहकर भी बावने रिव्यू नहीं मांग सकते थे। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, वह मैदान से हटना नहीं चाहते थे। इस फैसले को लेकर उन्होंने अपना विरोध 15 मिनट तक जारी रखा जिसकी वजह से खेल भी रुक रहा। बाद में मैच रेफरी और महाराष्ट्र के कोच की दखलअंदाजी के बाद बावने मैदान से बाहर गए और मैच दोबारा शुरू हो पाया। उस समय इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने सोशल मीडिया पर रिप्ले शेयर करते हुए फैसले का विरोध किया था।इस मैच के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्राफी खेली गई और इन दोनों ही टूर्नामेंट में बावने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। अब जैसे ही रणजी ट्रॉफी की वापसी हुई तो उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया। बावने को बैन किया जाना महाराष्ट्र के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इस सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। बावने इस सीजन 361 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।