दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, World Cup 2023 से दो प्रमुख खिलाड़ी बाहर 

एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण बाहर हो गए हैं
एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण बाहर हो गए हैं

दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 को जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वर्ल्ड कप शुरू होने के कुछ दिन पहले ही टीम को एक बुरी खबर मिली है और उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) और सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) चोट के कारण आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इन दोनों के बाहर होने की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद कोच रॉब वाल्टर ने की। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज लिज़ाड विलियम्स को शामिल किया गया है।

Ad

तेज गेंदबाज नॉर्टजे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन की शिकायत हुई थी और उन्होंने केवल पांच ओवर ही डाले थे। इसके बाद उनका स्कैन और टेस्ट भी हुआ था। वह सीरीज के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वहीं मगाला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेला था और उन्हें बाएं घुटने में इंजरी हुई है। इसी कारण से दोनों ही तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने तथा इनकी रिप्लेसमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉब वालटर ने कहा,

एनरिक और सिसांडा का 50 ओवर के वर्ल्ड दोनों गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं जो प्रोटियाज के लिए अहम हैं। हम उनके बाहर होने में सहानुभूति रखते हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे ताकि वे वापसी की दिशा में अपना कार्य जारी रखें।
यह एंडिले और लिज़ाड के लिए वैश्विक मंच पर एक अवसर प्रदान करता है। दोनों खिलाड़ी हमारे सर्दियों में हमारे कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सफेद गेंद के दौरे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। वे शानदार कौशल प्रदान करते हैं और हम उन्हें इस साल के वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका का अपडेटेड स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, लिज़ाड विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगीडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसेन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications