10 Indian Players Test Debut at Manchester: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथे मुकाबले का आयोजन मैनचेस्टर में हो रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। इस लिहाज से मेहमान टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलव किए हैं। शार्दुल ठाकुर, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज ने टीम में एंट्री ली है। इस मैच के जरिए अंशुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर ली है। मैच के शुरू होने से पहले उन्हें दीप दासगुप्ता के हाथों अपनी टेस्ट कैप मिली। भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले वह 318वें खिलाड़ी हैं। 1990 के बाद किसी इंडियन का मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू हुआ है। इस मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले आखिरी खिलाड़ी अनिल कुंबले थे। इन दोनों प्लेयर्स से पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू इसी मैदान पर हो चुका है। मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट बता दें कि अंशुल कंबोज को मिलाकर अब तक कुल 10 भारतीय प्लेयर्स का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट डेब्यू हो चुका है। आइए जानते हैं उन सभी भारतीयों के बारे में जिनका इंग्लैंड के इस मैदान पर टेस्ट डेब्यू हुआ है। 1. खेरशेद मेहरहोमजी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 1936 में टेस्ट करियर का पहला मैच इसी मैदान पर खेला था। 2. कोटार रामास्वामी का भी टेस्ट डेब्यू 1936 में मैनचेस्टर में ही हुआ था। उनका टेस्ट करियर सिर्फ दो मैचों का रहा। 3. चंदू सरवटे इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनका टेस्ट डेब्यू 1946 में हुआ। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9 मुकाबले खेले। 4. रंगा सोहोनी टेस्ट करियर चार मैचों का रहा। उन्होंने अपना डेब्यू मैच 1946 में मैनचेस्टर में खेला था। 5. अब्बास अली बेग का टेस्ट डेब्यू 1959 में हुआ। 6. ब्रिजेश पटेल भी उन भारतीय प्लेयर्स में से एक हैं, जिनका टेस्ट डेब्यू विदेशी सरजमीं पर हुआ है। उन्होंने 1974 में पहला टेस्ट खेला था। 7. सुरु नायक का टेस्ट डेब्यू 1982 में मैनचेस्टर में हुआ था। 8. मदन लाल की गिनती भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में होती रही है। उन्होंने मैनचेस्टर में ही अपना टेस्ट डेब्यू 1974 में किया था। 9. अनिल कुंबले का टेस्ट करियर में 1990 में मैनचेस्टर में हुए मुकाबले से हुआ था। 10. अंशुल कंबोज इस लिस्ट में शामिल हुए दसवें भारतीय हैं।