"हारिस रऊफ और उमरान मलिक की तुलना को लेकर दिग्गज की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, पाकिस्तानी गेंदबाज को बताया बेहतर 

आकिब जावेद ने हारिस रउफ और उमरान मलिक की तुलना पर प्रतिक्रिया दी है
आकिब जावेद ने हारिस रउफ और उमरान मलिक की तुलना पर प्रतिक्रिया दी है

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने अपने देश के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को भारत के उबरते हुए स्पीडस्टार उमरान मलिक (Umran Malik) से अधिक काबिल बताया है। दिग्गज ने कहा कि इन दोनों की तुलना करना ठीक वैसा ही है जैसे विराट कोहली की तुलना दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से करना।

Ad

हारिस ने लगभग तीन साल पहले पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था। वहीं, उमरान मलिक को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से पिछले साल भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला।

जावेद ने कहा कि 23 वर्षीय मलिक तेज गति से गेंदबाजी करना शुरू करते हैं, लेकिन जैसे वह अपने स्पेल में अधिक गेंदबाजी करते हैं धीरे-धीरे धीमे हो जाते हैं।

जावेद ने इवेंट्स एंड हैपनिंग्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

उमरन मलिक हारिस रऊफ की तरह प्रशिक्षित और फिट नहीं हैं। अगर आप वनडे में उन्हें देखो तो अपने पहले स्पेल में वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन सातवें या आठवें ओवर तक गति घटकर 138 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाती है। अंतर उतना ही है जितना कोहली और बाकी बल्लेबाजों के बीच है।

आकिब जावेद ने हारिस रउफ को अनुशासन के लिए सराहा

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने हारिस रउफ की स्ट्रिक्ट डाइट मेन्टेन रखने और अपनी दिनचर्या में अनुशासन दिखाने के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा,

वह (हारिस) अपनी डाइट, प्रशिक्षण और अपनी जीवनशैली को लेकर काफी अनुशासित हैं। मैंने पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज नहीं देखा है जिसकी हारिस जैसी डाइट हो। उनके जैसी स्पष्ट जीवनशैली किसी की नहीं है। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पूरे मैच में एक ही गति से गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है।

हारिस रउफ ने अपने करियर में एक टेस्ट, 18 वनडे और 57 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः एक, 30 और 72 विकेट झटके हैं। वहीं, उमरान मलिक ने सात वनडे और छह टी20 मुकाबलों में 12 और नौ विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications