अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, गेंदबाजी में दिखाया जलवा; टीम को मिली एकतरफा जीत

अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की जीत में अहम योगदान दिया (Photo Credit: X/@alok_tatkare)
अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की जीत में अहम योगदान दिया (Photo Credit: X/@alok_tatkare)

Sikkim vs Goa: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में भी एक्शन जारी है और रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्लेट ग्रुप में शामिल गोवा ने सिक्किम के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की। गोवा ने एक पारी और 53 रन से मुकाबले को अपने नाम किया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गोवा की जीत में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी अहम योगदान रहा, जिन्हें मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। अर्जुन ने मैच में कुल 6 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में लिए गए 4 विकेट भी शामिल हैं।

Ad

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले राउंड में अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला था लेकिन सिक्किम के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली। अर्जुन ने भी खुद पर दिखाए गए भरोसे को गलत साबित नहीं किया। उन्होंने सिक्किम की पहली पारी में ओपनर अरुण छेत्री और मध्यक्रम के बल्लेबाज पार्थ पालावत को अपना शिकार बनाया। अर्जुन ने 14 ओवर में 5 मेडन डालते हुए 31 रन खर्च किए और दो सफलताएं भी अपने नाम की। इसके बाद, सिक्किम की दूसरी पारी में अर्जुन का कहर देखने को मिला। उन्होंने सबसे पहले दोनों ओपनर्स को चलता किया। फिर पार्थ और अरुण को दूसरी बार अपना शिकार बनाया। दूसरी पारी में अर्जुन ने 20 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 81 रन दिए और चार विकेट अपने नाम किए। इस तरह मुकाबले में कुल छह विकेट चटकाए।

अर्जुन के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अभी तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 27 विकेट झटके हैं और बल्लेबाजी में 481 रन बनाए हैं। अर्जुन को ऑलराउंडर प्लेयर माना जाता है और उन्होंने कई मौकों पर इसे साबित भी किया है। अर्जुन का नाम आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में भी होने की उम्मीद है। देखना होगा कि कौन सी टीम उनके ऊपर दांव लगाती है। फिलहाल वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications