Arjun Tendulkar best bowling figures first class career: रणजी ट्रॉफी 2024 में में आज (13 नवंबर) से पांचवें राउंड की शुरुआत हुई, जिसमें प्लेट लीग में शामिल टीमों एक बीच भी मैच शुरू हैं। प्लेट लीग में गोवा का सामना अरुणाचल प्रदेश से हो रहा है और इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने करियर में पहली बार पांच विकेट झटके और विपक्षी टीम को 100 रन भी नहीं बनाने दिए। विपक्षी टीम की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए, जिसमें से टॉप स्कोरर बल्लेबाज ने 25 रन बनाए। इस तरह अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 30.3 ओवर में 84 रन बनाकर ही ढेर हो गई।अपने करियर का अर्जुन तेंदुलकर ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनमैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी तरह गलत साबित किया। उन्होंने नबाम हचांग (0), नीलम ओबी (26), जय भावसार (0), चिन्मय पाटिल (3) और मोजी एते (1) को आउट कर अपना पंजा खोला। अर्जुन ने अपने क्रिकेट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट झटने का कारनामा किया है। उनके इस प्रदर्शन की सबसे खास बात यह है कि अर्जुन के पांचों ही विकेट शुरूआती बल्लेबाजों के हैं। यानी उन्होंने नई गेंद से ही विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया।अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश की पारी में 9 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान 3 ओवर मेडन डाले और 25 रन देकर 5 सफलताएं अर्जित की। इससे पहले अर्जुन ने अपने करियर में कभी भी पारी में फाइव विकेट हॉल नहीं लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/49 था।IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आएंगे नजरआईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने इस तरह का प्रदर्शन कर निश्चित रूप से साबित कर दिया है कि वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है और इसी वजह से अर्जुन का नाम मेगा ऑक्शन में नजर आएगा। अर्जुन एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। ऐसे में वह कुछ टीमों के लिए निश्चित रूप से ऑलराउंड विकल्प के कारण आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।