अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने मचाया गदर; बना डाले इतने रन 

Photo Credit: Yashasvi Jaiswal and Arjun Tendulkar Instagram Snapshots
Photo Credit: Yashasvi Jaiswal and Arjun Tendulkar Instagram Snapshots

Tejasvi Jaiswal Performance Ranji Trophy: यशस्वी जायसवाल की तरह उनके बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल भी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो इस साल रणजी ट्रॉफी का अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। तेजस्वी त्रिपुरा की टीम की ओर से खेल रहे हैं। अगरतला में बड़ौदा के खिलाफ हो मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 82 रन शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

Ad

27 वर्षीय तेजस्वी जायसवाल का ये रणजी में उच्चतम स्कोर है, जो उन्होने करियर के तीसरे ही मैच में बनाया है। अपने भाई यशस्वी की तरह तेजस्वी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 82 रन बनाने के लिए उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 51.57 का रहा। मुंबई और मेघालय के खिलाफ हुए मैचों में तेजस्वी का बल्ला शांत रहा था।

Ad

त्रिपुरा ने 482/7 के स्कोर पर पारी की घोषित

इस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की। उसके बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 82.2 ओवरों में 235 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में त्रिपुरा के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। बिक्रामकुमार दास (97), जे सिंह (92), तेजस्वी जायसवाल (82), श्रीदम पॉल (73) और कप्तान मनदीप (74*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन पारियों की मदद से त्रिपुरा ने 7 विकेट खोकर 482 रन पर पारी घोषित कर दी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए थे। बड़ौदा अभी भी त्रिपुरा से 210 रन पिछड़ी हुई है।

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला कोई विकेट

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मिजोरम और गोवा के बीच हुआ मुकाबला तीसरे दिन खत्म हो गया। गोवा ने मिजोरम को एक पारी व 169 रन से करारी शिकस्त दी। हालांकि, मिजोरम की दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर कोई कोई भी विकेट नहीं मिला। उनसे सिर्फ चार ओवर ही कराए गए, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए। पहली पारी में भी अर्जुन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और सिर्फ 2 विकेट उनके खाते में आए थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications