शोएब अख्तर ने शाहीन शाह अफरीदी के अंदर बताई ये बड़ी कमी, कहा अगर मैं होता तो...

Sri Lanka Asia Cup Cricket
शाहीन शाह अफरीदी को लेकर शोएब अख्तर का बयान

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भले ही इस वक्त काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उनके अंदर एक बड़ी कमी बताई है। शोएब अख्तर के मुताबिक शाहीन के अंदर आक्रामकता की कमी है और वो बल्लेबाजों को डराने और धमकाने की कोशिश नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि शाहीन को चाहिए कि वो बल्लेबाजों पर अटैक करें और उनको स्लेज भी करें, भले ही उनके ऊपर फाइन लग जाए।

Ad

एशिया कप में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इन तीनों गेंदबाजों ने लगभग हर एक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है और विपक्षी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों को आउट किया था।

शाहीन शाह अफरीदी के अंदर उस बदतमीजी की कमी है - शोएब अख्तर

भारत के खिलाफ मैच में शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है। हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि शाहीन को थोड़ा अकड़ दिखाना चाहिए। उन्होंने Wake Up With Sorabh यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

शाहीन अफरीदी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उनके अंदर उस बदतमीजी की कमी है। मैं भले ही 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता लेकिन गालियां 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देता। इसलिए शाहीन के अंदर ये एक बड़ी कमी है। थोड़ा सा बल्लेबाज को मारना चाहिए, क्या होगा ज्यादा से ज्यादा फाइन ही होगा।

आपको बता दें कि शोएब अख्तर जब खेलते थे तो कई बार बैटर्स को काफी स्लेज करते थे। इसके अलावा वो बीमर भी बल्लेबाजों को मारते थे। शोएब अख्तर एक ऐसे गेंदबाज थे जो बल्लेबाजों को काफी डराने की कोशिश किया करते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications