IND vs ENG: 3 बड़े रिकॉर्ड जो पांचवें T20I में बन सकते हैं, अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास?

Neeraj
India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

IND vs ENG Records that can be scripted in Wankhede: भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रात पांचवा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 3-1 से आगे है और ट्रॉफी उनके कब्जे में आ चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पॉजिटिव तरीके से सीरीज का अंत करने का प्रयास करेगी। वानखेड़े में खूब रन बनते हैं और ऐसे में दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल होंगे। एक नजर डालते हैं उन तीन रिकॉर्ड्स पर जो भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टी-20 मुकाबले में बन सकते हैं।

Ad

#3 टॉप-5 फाइव में शामिल हो सकते हैं आदिल रशीद

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में काफी प्रभावित किया है। उन्हें सीरीज में 4 मैचों में केवल चार विकेट ही मिले हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही है। अंतिम मुकाबले में भी उनसे ऐसी ही बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी। फिलहाल उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 123 मैचों में 130 विकेट हासिल किए हैं। अगर उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबले में तीन विकेट हासिल किया तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

#2 लिविंगस्टोन पूरे कर सकते हैं 1000 रन

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 46 पारियों में 946 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ इस सीरीज के चार मैचों में केवल 65 रन बना सके लिविंगस्टोन अंतिम मुकाबले में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। अगर उन्होंने इस मैच में 54 रनों की पारी खेली तो वह टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

#1 अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत को लगभग हर मैच में ही शानदार शुरुआत दिलाई है। अर्शदीप इस सीरीज में खेले तीन मैचों में चार विकेट ले चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप ने 63 मैचों में 99 विकेट हासिल कर लिए हैं।

मुंबई में एक विकेट लेते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसी सीरीज में अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी अपने नाम की है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications