3 युवा भारतीय तेज गेंदबाज जिन पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश

Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

3 young Indian fast bowlers who can get big amound in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन के शुरू होने में अब एक दिन ही शेष रह गया है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में इस टी20 लीग का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस मेगा ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल्स वहां पर पहुंच गए हैं और साथ ही बीसीसीआई ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

Ad

इस नीलामी में टीम इंडिया के कई सुपरस्टार खिलाड़ी मैदान में होंगे, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि कुछ युवा तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। नीलामी में गेंदबाजों पर भी बंपर बोली लगने वाली है, चलिए आपको बताते हैं वो 3 युवा भारतीय तेज गेंदबाज जो इस मेगा ऑक्शन में हासिल कर सकते हैं बड़ी प्राइस।

3. आवेश खान

मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान एक बार फिर से मेगा ऑक्शन की टेबल पर धूम मचा सकते हैं। भारतीय टीम के इस प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया, जिसके बाद वो ऑक्शन में उतर रहे हैं। स्किल्स को देखते हुए मेगा ऑक्शन के दौरान आवेश खान फ्रेंचाइजी की खास पसंद हो सकते हैं और उन पर बड़ी बोली लग सकती है।

2. प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अब पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है। अब कर्नाटक का यह युवा गेंदबाज मेगा ऑक्शन में उतर रहा है। पिछले 2 सीजन से चोटिल होने की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा नहीं खेल पाए थे। अब वो जब ऑक्शन में होंगे तो बड़ा दांव मिल सकता है।

1. अर्शदीप सिंह

Ad

भारतीय टीम में मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह सबसे बेहतरीन विकेट टेकर साबित हो रहे हैं। पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वो मेगा ऑक्शन में हर एक टीम की पसंद होंगे। अर्शदीप को भले ही पंजाब ने रिटेन तो नहीं किया। लेकिन अब इस गेंदबाज को हासिल करने के लिए टीमें बड़ी रकम चुकाने से पीछे नहीं रहेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications