3 IPL Stars who Could get Place India Squad for CT: 2025 की शुरुआत में सभी क्रिकेट फैंस को जिस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है, वो है चैंपियंस ट्रॉफी। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है।भारतीय टीम भी आने वाले कुछ दिनों में अपने स्क्वाड की घोषणा करेगी। आइए जानते हैं उन 3 IPL स्टार्स के बारे में जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री हो सकती है।3. नितीश रेड्डीदाएं हाथ के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने आईपीएल में अपना लोहा मनवाने के बाद भारत की टेस्ट टीम में एंट्री ले ली है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। वह भारत की ओर से सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए। रेड्डी के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में अब उन्हें निरंतर मौके मिलना तय है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर स्क्वाड में चुना जा सकता है।2. रिंकू सिंह View this post on Instagram Instagram Postरिंकू सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। रिंकू का वनडे डेब्यू भी हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें इस फॉर्मेट में सिर्फ दो मैच खेलने को मिले हैं। बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज एक प्रतिभशाली खिलाड़ी है, जो फिनिशर की भूमिका बखूबी ढंग से निभा सकता है। इसी के साथ अब रिंकू ने गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया। इस तरह वह जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर्स भी डाल सकते हैं। इन खूबियों को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिंकू को भी चुन सकती है।1. अर्शदीप सिंहआईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। मौजूदा समय में अर्शदीप विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं और 6 मुकाबलों में 17 विकेट झटक चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर मोहम्मद शमी अनफिट होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाते, तो अर्शदीप को मौका मिल सकता है। बाएं हाथ का ये गेंदबाज इतने बड़े मौके का फायदा उठाने से नहीं चूकेगा।