'मैं यहां आकर सीनियर हो गया हूं',पंजाब किंग्स टीम में अपने रोल को लेकर अर्शदीप सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

Arshdeep Singh On His Role In Punjab Kings : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स की इस सफलता में उनके प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का योगदान काफी अहम रहा है। अर्शदीप लगातार कई सालों से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और उनके लिए काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। अर्शदीप सिंह का कहना है कि अब उन्हें पंजाब किंग्स टीम में सीनियर वाली फीलिंग आने लगी है।

Ad

अर्शदीप सिंह की अगर बात करें तो पिछले 7 साल से वो पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उन्हें पहली बार पंजाब ने साल 2019 के ऑक्शन में चुना था। तबसे वो केवल पंजाब किंग्स टीम का ही हिस्सा हैं। वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की भारी-भरकम के साथ उन्हें रिटेन किया था। वो मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे भी उतर रहे हैं। अभी तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अभी तक वो 6 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं।

मैं बहुत जल्द पंजाब किंग्स टीम में सीनियर महसूस करने लगा - अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अर्शदीप सिंह का एक इंटरव्यू जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। अर्शदीप ने कहा,

जबसे मैं पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ा हूं पहले साल को छोड़कर मैं अपने रोल में सीनियोरिटी महसूस करने लगा था। मैं पिछले सात साल से इस टीम के साथ जुड़ा हुआ हूं। पहला साल इस टीम के साथ बिताने के बाद मुझे ऐसा लगा कि जैसे मुझे काफी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मेरे रोल में ग्रोथ काफी जल्दी हुआ और इसी वजह से मुझे पता था कि मैं अहम मौके पर कोई गलती नहीं कर सकता। अगर मैंने अपने प्लान के हिसाब से काम नहीं किया तो टीम काफी मुश्किल में जाएगी। इसी वजह से मैं सीरियस हो गया और उसी तरह फील भी करने लगा।

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए लगातार बेहतर खेल दिखाया है और इसी वजह से इंडियन टीम में भी जगह बनाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications