'अब मेरी बहन ने भी मुझे कोचिंग देना...,' अर्शदीप सिंह ने क्रिकेट की वजह से अपने परिवार में आए बदलावों को लेकर किए मजेदार खुलासे

2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty

Arshdeep Singh, Punjab Kings: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं और अब तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे क्रिकेट के जरिए उनका परिवार उनसे जुड़ता है।

Ad

दरअसल, अर्शदीप सिंह हाल ही में साहिबा बाली द्वारा होस्ट किए गए शो 'कांडिड विद किंग्स' में दिखाई दिए, जिसका वीडियो पंजाब किंग्स के YouTube पेज पर डाला गया था। बातचीत के दौरान, PBKS के गेंदबाज ने मज़ेदार घटनाओं का खुलासा किया कि कैसे उनका परिवार क्रिकेट के जरिए उनसे जुड़ता है और उन्हें सिखाता है।

उन्होंने कहा कि उनकी मां पहले ज्यादा क्रिकेट नहीं देखती थीं, लेकिन अब जब भी उनकी गेंद पर छक्का लगाता है तो वह उन्हें टिप्स देती हैं। तेज गेंदबाज ने अपने पिता और बहन के बारे में भी बताया।

अर्शदीप सिंह ने बताया, "मेरी मां ज्यादा क्रिकेट नहीं देखती थीं, लेकिन अब जब कोई मेरी गेंद पर छक्का मारता है तो मेरी मां मुझसे कहती हैं कि तुमने वाइड यॉर्कर क्यों नहीं डाली। मेरे पिता जी पहले भी खेलते थे। अब वह शनिवार और रविवार को कॉर्पोरेट मैच भी खेलते हैं, इसलिए उनके साथ प्रतिस्पर्धा होती है। घर पर बहुत कोचिंग मिलती है।"

उन्होंने आगे बताया,

"अब तो मेरी बहन भी मुझे कोचिंग देने लगी है। मैंने एक वीडियो डाला जिसमें मैं बाउंड्री पर नाच रहा था और कोई गाना बज रहा था। ऐसा मैं फैंस आकर्षित करने के लिए कर रहा था। मेरी बहन ने मुझे इसके लिए डांटा। उसने मुझसे कहा कि तुम नाच रहे हो और फिर छक्के खा रहे हो, तुम्हें सीरियस होने की जरूरत है।"
youtube-cover
Ad

इसी इंटरव्यू के दौरान अर्शदीप सिंह ने बताया कि वो टीम के द्वारा डाइटीशियन द्वारा मिले डाइट प्लान को बिल्कुल भी फॉलो नहीं कर रहे।

उन्होंने बताया, "मेरे पास एक डाइटीशियन है और एक डाइट प्लान भी है। लेकिन मैं उसका पालन नहीं करता। एक पंजाबी के तौर पर मुझे लगता है कि आप जीवन का आनंद तभी ले सकते हैं जब आप अपने अच्छे दिनों में खा सकें, जितना आप खा सकें और पेट भर सकें।"

पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो टीम ने अब तक खेले 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। पीबीकेएस अपना अगला मुकाबला 18 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications