अर्शदीप सिंह ने मचाई तबाही, 9 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत; सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप

अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप
अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप

India B vs India D, 5th Match : दलीप ट्रॉफी 2024 के 5वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी ने अभिमन्यु ईस्वरन की इंडिया बी को 257 रनों से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए 373 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंडिया बी की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 115 रन पर ही सिमट गई। सूर्यकुमार यादव और मुशीर खान जैसे बल्लेबाज इंडिया बी के लिए कोई कमाल नहीं कर पाए। जबकि इंडिया डी की तरफ से अर्शदीप सिंह ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। पहली पारी में अर्शदीप ने 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

Ad

इंडिया डी ने अपनी पहली पारी में 349 रन बनाए थे। इस दौरान संजू सैमसन ने 101 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली थी। नवदीप सैनी ने 5 और राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में इंडिया बी की टीम 282 रन ही अपनी पहली पारी में बना सकी। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए थे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने भी 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि सूर्यकुमार यादव और मुशीर खान 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

अपनी दूसरी पारी में इंडिया डी की टीम ने 305 रन बनाए। रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 119 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 और संजू सैमसन ने 45 रनों की पारी खेली। इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार ने 4 और नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए।

अर्शदीप सिंह ने 6 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

इंडिया बी को इस तरह जीत के लिए 373 रनों का टार्गेट मिला। हालांकि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से टीम सिर्फ 115 रन पर ही ढेर हो गई। दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस पारी में भी फ्लॉप रहे। वो मात्र 16 रन ही बना सके। नितीश रेड्डी ने जरूर 40 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। अर्शदीप सिंह ने 6 विकेट लेकर आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया। जबकि आदित्य ठाकरे ने भी 4 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications