अर्शदीप सिंह vs शाहीन अफरीदी : 62 T20I मैचों के बाद किसने लिए ज्यादा विकेट? जानिए दोनों का रिकॉर्ड 

अर्शदीप सिंह और शाहीन शाह अफरीदी (Photo Credit_Getty)
अर्शदीप सिंह और शाहीन शाह अफरीदी (Photo Credit_Getty)

Arshdeep Singh vs Shaheen Shah Afridi in T20I: टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड क्रिकेट को एक से एक बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज मिले हैं। जिसमें से कुछ गेंदबाजों ने खास मुकाम हासिल किया है। इसी तरह से इन दिग्गजों के साथ भारत के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना स्थान बना रहे हैं। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। वो लगातार विकेट ले रहे हैं और भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन चुके हैं।

Ad

इस वक्त अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही एशियाई गेंदबाज बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बेहतरीन विकेट टेकर हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच तुलना तो बनती है। अर्शदीप ने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं शाहीन ने 75 मैच खेल लिए हैं। लेकिन चलिए आपको दोनों ही गेंदबाजों के 62 टी20 इंटरनेशनल के बाद के आंकड़ें बताते हैं जिसमें किसका पलड़ा भारी रहा है।

Ad

62 T20I मैचों के बाद अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय सबसे अच्छे टी20 गेंदबाज साबित हो रहे हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वो हाल ही में भारत को लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें वो 98 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने 2 बार फोर विकेट हॉल का कमाल किया है। हालांकि वो अब तक एक पारी में 5 विकेट नहीं ले सके हैं। अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट का रहा।

शाहीन शाह अफरीदी ने 62 T20I के बाद लिए थे इतने विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी यूनिट की जान बन चुके शाहीन शाह अफरीदी ने जब से डेब्यू किया है उसके बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में शाहीन अपनी फॉर्म से थोड़े से भटके थे। लेकिन फिर भी वो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर चुके हैं। इस समय शाहीन ने 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में विकेट का सैंकड़ा पूरा कर दिया है। लेकिन अगर हम उनके 62 टी20 मैचों के बाद के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने तब तक 83 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। शाहीन ने इस दौरान 2 बार फोर विकेट हॉल किया। तो वहीं 5 विकेट एक भी बार नहीं ले सके थे। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 22 रन देकर 4 विकेट रही।

यानी आंकड़ों से साफ हो रहा है कि अर्शदीप सिंह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से कहीं गुना अच्छे साबित हुए हैं। अब वो अपना फॉर्म आगे भी जारी रख पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications