3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने T20I में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, अर्शदीप सिंह ने पहले स्थान पर जमाया कब्जा

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

3 Indian Bowlers with Most Wickets in T20I: टी20 फॉर्मेट में हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। उनकी कोशिश पहली ही गेंद से प्रहार करने की होती है और इसी वजह से ज्यादातर गेंदबाज शुरुआत से ही दबाव में भी रहते हैं। हालांकि, कई ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जो अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए बल्लेबाजों को परेशानी में डालते नजर आए हैं। इसमें भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है।

Ad

अर्शदीप सिंह को भारत के लिए डेब्यू किए हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने ये उपलब्धि कोलकता में इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे पहले टी20 मुकाबले में हासिल की। आइए जानते हैं उन तीन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3. हार्दिक पांड्या

दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। पांड्या ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था और अब तक 110 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान पांड्या 26.50 की औसत से 91 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 4/16 उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन है। तीसरे नंबर पर पहले भुवनेश्वर कुमार थे, लेकिन पांड्या ने इंग्लैंड में कोलकाता में खेले गए मैच में दो विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

2. युजवेंद्र चहल

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं। 34 वर्षीय चहल ने अपना पहला टी20 मैच 2016 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेला था। दाएं हाथ के लेग स्पिनर चहल ने अब तक 80 मुकाबले खेले हैं और 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.19 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

1. अर्शदीप सिंह

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है। अर्शदीप सिंह ने 61 मैचों में 17.83 की औसत से 97 शिकार किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से ऊपर का रहा है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 में एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications