अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, तोड़ा युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड; बने भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज

Wonder Cement International Series, 3rd T20: South Africa v India - Source: Getty
अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान

Most T20I Wickets for Team India: ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। इंग्लैंड का ये दौरा आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले से शुरू हुआ है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Ad

अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे

इस मुकाबले से पहले भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह ने 60 मैचों में 95 विकेट अपने नाम किए थे। अर्शदीप अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 61वां मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरे हैं।

मैच की शुरुआत में ही उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फिल साल्ट का विकेट लिया। साल्ट का कैच संजू सैमसन ने लपका। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। दूसरा विकेट हासिल करते ही अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Ad

T20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

अर्शदीप सिंह- 97* विकेट (61 मैच)

युजवेंद्र चहल- 96 विकेट (80 मैच)

भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट (87 मैच)

जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट (70 मैच)

हार्दिक पांड्या- 89 विकेट (110 मैच)

पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications