इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर जो रूट ने प्रतिक्रिया दी है। जो रूट के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमी रही और इसमें सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने और भी कुछ बातों का जिक्र किया।जो रूट ने चोट को लेकर कहा कि मैं ठीक हूं। कल का दिन कठिन था। आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूँ। जब हम हाथ में गेंद को देखते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि हमने सही लेंथ से गेंदबाजी की, हमें फुलर लेंथ गेंदबाजी करने की जरूरत थी। जैसे ही हमने दूसरी पारी में ऐसा किया, हमने उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी। यह निराशाजनक है क्योंकि हमने वही गलतियां की हैं जो हमने चार साल पहले की थीं। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमें चीजों को बदलने के बारे में (आश्वस्त) रहना होगा। मुझे विश्वास है कि हमारे पास वह सब है जो हमें यहां जीतने के लिए चाहिए।England Cricket@englandcricketA brave fight on the final day but Australia win the second Test to take a 2-0 series lead.Scorecard: ms.spr.ly/6017Zumm9#Ashes | 🇦🇺 #AUSvENG 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿3:18 AM · Dec 20, 2021150095A brave fight on the final day but Australia win the second Test to take a 2-0 series lead.Scorecard: ms.spr.ly/6017Zumm9#Ashes | 🇦🇺 #AUSvENG 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 https://t.co/U9VH9Z1MLSइंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि हमें गलतियों को दोहराने से रोकने की जरूरत है। हमें उस पहले 20 मिनट से गुजरना होगा और फिर लालची होकर जाना होगा, साथ ही गेंद को बेहतर छोड़ने की जरूरत है। खेल के कुछ भागों को बेहतर ढंग से मैनेज करने की भी आवश्यकता है। निश्चित रूप से इसके लिए हम सक्षम हैं। रूट ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने टुकड़ों में मुकाबला किया, हमें पूरी टीम के रूप में मुकाबला करने की आवश्यकता है। रवैया आज अच्छा था लेकिन इसे ज्यादा रखने की जरूरत है। उम्मीद है कि हम बाकी सीरीज के लिए भी यही मानसिकता रखेंगे।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 275 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में पिछड़ गई है।