ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला डे-नाईट टेस्ट है और पिंक बॉल के साथ खेला जा रहा है। पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह आंकड़ा अन्य गेंदबाज ने प्राप्त नहीं किया है।इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी को 236 रन के मामूली स्कोर पर समेटने में मिचेल स्टार्क का बड़ा हाथ रहा। वह 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने पिंक बॉल से अपने 50 विकेट पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी के आधार पर 237 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल हुई।स्टार्क ने सबसे पहले दूसरे दिन के अंतिम सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने सेट बल्लेबाज डेविड मलान को भी 80 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को पवेलियन भेजने के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट भी हासिल किया। इस तरह इंग्लिश बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिंक बॉल के साथ 50 विकेट अन्य किसी गेंदबाज ने नहीं झटके हैं। स्टार्क ने ऐसा करते हुए एक बार फिर दर्शाया है कि क्यों उन्हें दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में गिना जाता है।cricket.com.au@cricketcomauEngland won the first session but it was all Australia thereafter. The Aussies take a big 282-run lead into day four #Ashes5:04 AM · Dec 18, 202130223England won the first session but it was all Australia thereafter. The Aussies take a big 282-run lead into day four #Ashesऑस्ट्रेलिया की टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। दूसरी पारी में खेलते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन बनाए हैं। उनके पास अब कुल 282 रनों की बढ़त है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम की स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है। चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए अहम रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तेजी से बल्लेबाजी करने का प्रयास करेगी।