पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ की गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Australia v England - 4th Test: Day 5
Australia v England - 4th Test: Day 5

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगभग जीत दर्ज कर ली थी लेकिन अंतिम विकेट नहीं मिलने से मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया। इंग्लैंड की टीम के 9 विकेट गिर गए थे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया केकप्तान पैट कमिंस ने कुछ मजेदार बातें कही है। उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

कमिंस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का शानदार खेल। हम करीब आ गए थे। जाहिर तौर पर 4-0 से प्यार होता, लेकिन अच्छा मैच रहा। मौसम का पूर्वानुमान निराशाजनक रहा। 400 के करीब पहुंचकर मुझे लगा कि हमें इसकी जरूरत है। विकेट ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा था और मुझे लगा कि पर्याप्त समय है। स्मिथ ने उपकप्तान का काम किया और कहा कि मैं गेंदबाजी करूंगा। टीम में एक चल रहा मजाक है कि टीम में नंबर 1 लेग स्पिनर (स्मिथ और मार्नस) कौन है, यह देखने के लिए उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए।

Ad

दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जमाने वाले उस्मान ख्वाज़ा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मौके पर उस्मान ने कहा कि हम जीतना पसंद करते। इंग्लैंड से शानदार मुकाबला रहा। टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है और अधिक नहीं मांग सकता था। ऐसा नहीं लगा कि मैं दूसरों से अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे लगा कि स्मिथ खूबसूरती से बल्लेबाजी कर रहे हैं। 300 पहली पारी का अच्छा स्कोर था। मैं खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। बहुत सारे उतार चढ़ाव आए। यह ऐसा खेल है जहाँ मुझे अगले मैच में दो डक भी प्राप्त हो सकते हैं। स्वस्थ रहते हुए अच्छा करने के लिए फिंगर क्रॉस है।

इंग्लैंड की टीम को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 388 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था लेकिन वे इसे हासिल करने में नाकाम रहे और 9 विकेट पर 270 रनों का स्कोर हासिल कर पाए।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications