ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पहले एशेज टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने गेंदबाजी करते हुए 14 नो बॉल डाली लेकिन अंपायरों का उस तरफ ध्यान ही नहीं गया। वहीं जब स्टोक्स की गेंद पर डेविड वॉर्नर आउट हुए तब नो बॉल चेक किया गया और ये चीज निकलकर सामने आई।दरअसल बेन स्टोक्स ने एक बेहतरीन गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। उस समय वॉर्नर केवल 17 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि रीप्ले में दिखा कि बेन स्टोक्स की वो गेंद नो बॉल थी और इस तरह से वॉर्नर को जीवनदान मिल गया। हालांकि उस पूरे ओवर के दौरान स्टोक्स ने हर एक गेंद नो बॉल डाली थी लेकिन इससे पहले तक अंपायरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया था और वॉर्नर के विकेट के बाद ये चीज नोटिस की गई। बाद में सामने आया कि बेन स्टोक्स ने कुल मिलाकर 14 नो बॉल डाले थे।7Cricket@7CricketThere were 14 (!) no-balls bowled by Ben Stokes in the first session.Just one was called on-field, plus the 'wicket' ball on review #Ashes8:39 AM · Dec 9, 202126182There were 14 (!) no-balls bowled by Ben Stokes in the first session.Just one was called on-field, plus the 'wicket' ball on review #Ashes https://t.co/ePfj0YEaHHअंपायरों ने पहले नो बॉल नोटिस क्यों नहीं किया - रिकी पोंटिंगइस तरह की खराब अंपायरिंग से रिकी पोंटिंग काफी नाराज हैं। उन्होंने चैनल सेवन पर बातचीत के दौरान कहा,अगर किसी को नो बॉल चेक करने की जिम्मेदारी दी गई है और वो ऐसा नहीं करता है तो फिर ये काफी खराब अंपायरिंग है। जिस ओवर में उन्होंने वॉर्नर को आउट किया था उसमें उससे पहले भी उन्होंने कई नो बॉल डाली थी और अगर अंपायरों ने तभी ध्यान दिया होता तो फिर स्टोक्स आगे नो बॉल ना करते और फिर शायद वॉर्नर आउट भी हो जाते है। मैं ये जानना चाहता हूं कि उनके नो बॉल को पहले क्यों नहीं चेक किया गया।आपको बता दें कि नो बॉल पर खुद को मिले जीवनदान का डेविड वॉर्नर ने पूरा फायदा उठाया और 94 रनों की पारी खेली।