Ashes 2023 - जेम्स एंडरसन के ऊपर केविन पीटरसन ने उठाए सवाल, उनके अहम बयान का किया जिक्र

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का परफॉर्मेंस एशेज सीरीज में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप रहे थे और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी खेल के पहले दिन वो उतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने जेम्स एंडरसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एंडरसन ऐसा लगता है कि अपने पूरे लय में नहीं हैं और स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 339/5 का स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 118 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की। इस दौरान हेड ने 73 गेंद पर 14 चौके की मदद से 77 रनों की पारी खेली। उनकी बेहतरीन पारी का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 से ज्यादा रन पहले दिन बनाने में कामयाब रही।

लॉर्ड्स में विकेट से मदद मिलने के बावजूद एंडरसन प्रभावित नहीं कर सके - पीटरसन

जेम्स एंडरसन इस दौरान ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने 15 ओवर में 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "ऐसा लगता है कि जेम्स एंडरसन थोड़ा-बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट मैच के बाद कहा था कि अगर दोबारा ऐसी विकेट मिली तो मैं नहीं खेलुंगा। लॉर्ड्स में पिच से काफी ज्यादा मदद मिली। अगर एंडरसन सबसे परफेक्ट विकेट के बारे में पूछे रहे थे तो खेल के पहले दिन लॉर्ड्स की विकेट वैसी ही थी।"

देखने वाली बात होगी कि जेम्स एंडरसन खेल के दूसरे दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं। इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए उनका बेहतर खेलना जरूरी होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications