ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 (Ashes 2023) का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम 386 रनों पर आलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार 141 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके शतक के साथ-साथ उनकी आउट होने पर भी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, ख्वाजा को आउट करने के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने फील्ड का ऐसा चक्रव्यूह बनाया कि ख्वाजा प्रेशर में आ गए और ओली रॉबिनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।इंग्लैंड ने चक्रव्यूह बनाकर ख्वाजा को जाल में फंसायाएशेज टेस्ट के पहले मैच में उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए थे। उन्हें आउट करने के लिए बेन स्टोक्स ने चाल चली और फील्डर्स को पास बुलाकर सेमीसर्किल बना दिया। इंग्लैंड की इस फील्डिंग के दौरान ख्वाजा स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पा रहे थे और काफी प्रेशर में आ गए थे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए 113वां ओवर करने आए ओली रॉबिंसन ने इसका फायदा उठाया और इस ओवर की चौथी गेंद फुल लेंथ डाली। इस गेंद को खेलने के लिए ख्वाजा क्रीज से बाहर आए और चूक गए। गेंद सीधा विकेटों में लगी और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। ख्वाजा के इस विकेट में रॉबिंसन के साथ-साथ बेहतरीन फील्ड प्लेसमेंट का भी योगदान रहा। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 393/8 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 141 रनों की शतकीय पारी खेली। ख्वाजा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 66 और ट्रेविस हेड ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिंसन ने तीन-तीन विकेट लिए। मोईन अली ने दो और जेम्स एंडरसन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।