इंग्‍लैंड की लगातार खराब बल्‍लेबाजी पर काफी निराश है पूर्व कप्‍तान, जमकर निकाली भड़ास

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट और डेविड मलान के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई थी
इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट और डेविड मलान के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई थी

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) ने जो रूट (Joe Root) और कंपनी पर लगातार खराब बल्‍लेबाजी करने के लिए अपनी भड़ास निकाली है। कुक ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन इंग्‍लैंड की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला और बताया कि वह दबाव में खुद को बिखेरने से बचा नहीं पाती।

Ad

जो रूट और डेविड मलान ने इंग्‍लैंड को 17/2 के स्‍कोर से उबारा। हालांकि, रूट (62) के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई और 150/2 के स्‍कोर से पूरी टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 237 रन की बढ़त बनाई, लेकिन मेजबान टीम ने दोबारा बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

बीटी स्‍पोर्ट से बातचीत करते हुए कुक ने ध्‍यान दिलाया कि इंग्‍लैंड के लिए ज्‍यादा कुछ नहीं बदला है क्‍योंकि उनकी बल्‍लेबाजी का बिखरना रूटीन बन चुका है। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों के बीच बड़ा फर्क बताते हुए कुक ने कहा, 'यह सब जाना पहचाना लगा। खिलाड़‍ियों, कोचों के लिए बड़ा निराशाजनक है कि आप ऐसे इकट्ठे विकेट नहीं खो सकते। दुर्भाग्‍यवश वो सबक नहीं सीख रहे हैं। जब उन्‍हें दबाव में रखा जाए तो बल्‍लेबाजी ईकाई के रूप में वा इसे झेल नहीं पाते हैं।'

कुक ने आगे कहा, 'जब एक विकेट गिरता है तो ऑस्‍ट्रेलिया अगले 20 मिनट में मौके को अपना बनाने का शानदार काम करती है। पाटा विकेट पर अपनी पारी की शुरूआत करना बहुत जरूरी है। ऑस्‍ट्रेलिया इस मामले में शानदार है और इंग्‍लैंड इस तरह खड़े होने में पर्याप्‍त नहीं है।'

डेविड मलान ने 80 रन बनाए और रूट के साथ 138 रन की साझेदारी की। दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 45 रन पर 1 विकेट गंवाया है। मेजबान टीम की बढ़त 282 रन की हो गई है और वह इस समय बेहतर स्थिति में है। डेविड वॉर्नर रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

रूट और मलान शानदार थे: एलिस्‍टर कुक

एलिस्‍टर कुक ने कहा कि जहां रूट और मलान शानदार खेल रहे थे तो उन्‍हें अपनी पारी लंबी बढ़ाने की जरूरत थी। 36 साल के कुक का मानना है कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को फ्लैट विकेट पर अपने विकेट थ्रो नहीं करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा, 'सीरीज में वापसी का मौका था और रूट-मलान को लंबे समय तक बल्‍लेबाजी करना चाहिए थी। दोनों शानदार खेल रहे थे। जैसे ही रूट आउट हुए तो फिर इंग्‍लैंड ने अगले 19 रन में चार विकेट गंवा दिए। आप फ्लैट विकेट पर इस तरह विकेट नहीं गंवा सकते।'

इंग्‍लैंड के हाथों से वैसे तो मैच फिसल गया है, लेकिन इंग्‍लैंड के पास चौथी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी करके टेस्‍ट को बचाने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications