रूट ने दिग्‍गज का रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्‍लैंड के बन गए ऐसे पहले कप्‍तान

जो रूट ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा
जो रूट ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के कप्‍तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में 24 रन बनाए और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड के कप्‍तान के रूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) को पीछे छोड़ा।

Ad

रूट बतौर कप्‍तान 58वें मैच में कप्‍तानी कर रहे हैं। उन्‍होंने कुक के 4844 रन के आंकड़ें को पार किया। रूट ने यह उपलब्धि कुक से एक मैच और पांच पारी पहले हासिल की। रूट ने 47.63 की औसत से 4859 रन बनाए।

मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वह 2021 में टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 14 टेस्‍ट में 1630 रन बनाए हैं। रूट को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में अपने खाते में और रन जोड़ने का मौका मिलेगा।

एलिस्‍टर कुक ने बीटी स्‍पोर्ट ने कहा, 'एक और उपलब्धि जो रूट के नाम। मेरे पास ज्‍यादा नहीं बची है। वह धीमे, लेकिन निश्चित ही इंग्‍लैंड के महानतम बल्‍लेबाज बनने की ओर अग्रसर हैं और वह बहुत हद तक वहां पहुंचेंगे।'

एडिलेड में पहली पारी में 62 रन की पारी के दौरान रूट ने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (2010 में 1562 रन), सुनील गावस्‍कर (1979 में 1555 रन) और पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान माइकल क्‍लार्क (2012 में 1595 रन) को पीछे छोड़ा।

जो रूट टेस्‍ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 1600 से ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे कप्‍तान बने हैं। इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने 2008 में 1656 रन बनाए थे। रूट अब पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज मोहम्‍मद युसूफ से पीछे हैं, जिन्‍होंने 2006 में 11 टेस्‍ट में 1788 रन बनाए थे। तब उनकी औसत 99.33 की थी।

इसके अलावा जो रूट अभी वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज विव रिचर्ड्स से पीछे हैं, जिन्‍होंने 1976 में 11 टेस्‍ट में 90 की औसत से 1710 रन बनाए थे।

30 साल के जो रूट टेस्‍ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 2002 में माइकल वॉन के 1481 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications