आशीष नेहरा के मास्टरस्ट्रोक ने गुजरात टाइटंस को दिला दिया संजू सैमसन का विकेट, फील्ड के बाहर से भी मचा दिया धमाल; क्या कर रहे कप्तान शुभमन गिल?

sanju samson, ipl 2025, shubman gill, ashish nehra
आशीष नेहरा संजू सैमसन के लिए प्लान बनाते हुए (Pc: IPL, X@theFaizFazel)

GT vs RR: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान जीटी के हेड कोच आशीष नेहरा ने अपनी चतुराई का एक बेहतरीन नमूना पेश किया, जिसके चलते टीम को संजू सैमसन का विकेट मिला।

Ad

मैदान के बाहर से आशीष नेहरा ने GT को दिलाया गिल का विकेट

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान इस रन चेज में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और गुजरात के लिए खतरा बनते जा रहे थे। गिल उनको आउट करने के लिए जो रणनीति बना रहे थे, वो काम नहीं आ रही थी। इसके बाद नेहरा ने 12वें ओवर के खत्म होने के तुरंत बाद 12th मैन को मैसेज देकर प्रसिद्ध कृष्णा के पास भेजा। नेहरा का प्लान सुनने के बाद प्रसिद्ध ने अगले ओवर की दूसरी ही गेंद पर सैमसन का विकेट हासिल कर लिया।

Ad

सैमसन 28 गेंदों पर 41 रन बना कर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। सैमसन का विकेट मिलने के बाद जीटी ने मैच पर अपनी पकड़ मजूबत की।

गौरतलब हो कि ये पहला मौका नहीं है, जब नेहरा ने इस तरह से मैदान के बाहर से टीम को मैच का पासा पलटने में मदद की है। वह लगभग हर मुकाबले में डगआउट से खिलाड़ियों को हिदायतें देते हुए नजर आते हैं। इस दौरान नेहरा काफी चहलकर्मी भी करते रहते हैं, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी होती है।

गुजरात टाइटंस ने 58 रन से जीता मैच

इस मुकाबले को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 218 रन का बड़ा टारगेट मिला था। एक बार फिर मौजूदा टूर्नामेंट में 200 रन से ऊपर का टारगेट चेज नहीं हो पाया। राजस्थान रॉयल्स की 4 गेंदें शेष रहते 159 रन पर ऑलआउट हो गई। मेगा इवेंट में ये संजू सैमसन एंड कम्पनी की तीसरी हार रही। वहीं, GT ने लगातार चौथे मैच में जीत हासिल की।

(खबर अपडेट हो रही है. .)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications