रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की जर्सी पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। उनको नीली जर्सी में देखकर उनकी बेटी हैरान रह गई। उनकी बेटी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पापा मैंने आपको इस जर्सी में पहले कभी नहीं देखा था।रविवार को आर अश्विन के लिए काफी इमोशनल लम्हा था क्योंकि उन्होंने चार साल बाद टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनी थी। आखिरी बार अगस्त 2017 में उन्होंने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेला था और उसके बाद से वो वनडे और टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है।आर अश्विन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ब्लू जर्सी में अपनी तस्वीरअश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत की जर्सी पहने हुए फोटो शेयर की और साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। इस फोटो में उनकी बेटी भी दिखाई दे रही हैं और उनकी पोस्ट में उनकी बेटी का भी जिक्र किया है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी को भी टैग किया। उन्होंने लिखा, “जब आपकी बेटी कहे कि अप्पा मैंने आपको कभी इस जर्सी में नहीं देखा, ऐसे में उस फोटो से मैं उसे बाहर नहीं रख सकता।" View this post on Instagram A post shared by Ashwin (@rashwin99)भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि रविचंद्रन अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल क्यों किया गया। विराट कोहली के मुताबिक यूएई और ओमान में फिंगर स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। इसके अलावा अश्विन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खुद को फिर से जीवित किया है। उन्होंने कहा कि अब वो काफी साहस के साथ सफेद गेंद की क्रिकेट में गेंदबाजी करते हैं। अगर आप आईपीएल में उनके पिछले कुछ सालों को देखें तो उन्होंने कई मुश्किल ओवर किए हैं।आईपीएल में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की है और सही एरिया में गेंद डाला है।