माइकल वॉन के 'अंडरअचीवर्स' वाले बयान पर रविचंद्रन अश्विन ने किया पलटवार, दिया जबरदस्त जवाब

India v Australia - ODI Series: Game 1
रविचंद्रन अश्विन ने माइकल वॉन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा था कि इंडिया सबसे 'अंडरअचीविंग' स्पोर्ट्स टीम रही है। इस टीम ने पिछले 10 साल में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। माइकल वॉन के इस बयान पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि माइकल वॉन को ये बयान देने से पहले भारतीय टीम के विदेशी धरती पर टेस्ट रिकॉर्ड को देखना चाहिए।

Ad

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच में मिली हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान कहा था,

भारत दुनिया की एक ऐसी स्पोर्ट्स टीम है जिसने पिछले कुछ सालों में अपनी क्षमता से काफी कम उपलब्धि हासिल की है। अगर आप उनके रिकॉर्ड्स को उठाकर देखें तो उन्होंने कोई बड़ा इवेंट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया में यहां पर वो टेस्ट सीरीज जीते थे लेकिन इसके बाद आईसीसी इवेंट हो या साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज, उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। वो वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाए।

टेस्ट मैचों में हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है - अश्विन

वहीं अश्विन ने अब माइकल वॉन के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि माइकल वॉन के इस बयान पर उन्हें हंसी आ रही है। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

माइकल वॉन ने पहले टेस्ट मैच के बाद ये बयान दिया था कि भारत सबसे अंडरअचीविंग टीम रही है। हां हमने कई साल से आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है। हम अपने आपको क्रिकेट का पावरहाउस कहते हैं लेकिन हमारी टेस्ट टीमों ने विदेशी धरती पर काफी अच्छा किया है। हमने कई बेहतरीन रिजल्ट्स देखे हैं। माइकल वॉन के इस बयान के बाद हमारे देश के भी कई सारे एक्सपर्ट्स ने भारतीय टीम के ऊपर सवाल उठाने शुरु कर दिए। मुझे इन बयानों पर हंसी आ रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications