अफगानिस्तान की मौजूदा फॉर्म के आगे बांग्लादेश को दिग्गज ने बताया कमजोर, दी बड़ी प्रतिक्रिया 

बांग्लादेश पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा
बांग्लादेश पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा

एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच मुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बांग्लादेश के हालिया ख़राब प्रदर्शन का जिक्र किया है और कहा कि उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अफगानिस्तान की चुनौती काफी मुश्किल होने वाली है।

Ad

अफगानिस्तान का यह दूसरा मैच होगा। वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मोहम्मद नबी की अगुवाई टीम ने अपने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया और श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की नजर बांग्लादेश को हराकर अगले दौर में जगह बनाने पर होगी। वहीं अगर टीम बड़े अंतर से हारती है तो यह ग्रुप बी काफी दिलचस्प हो जायेगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश को लेकर कहा,

यह टीम बिल्कुल नहीं जीत रही है। सिकंदर रजा ने उन्हें तबाह कर दिया, यह वनडे में था, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने टी20 में बहुत अच्छा किया था। यह टीम जीतने की आदत तलाश रही है। अगर यह स्पिन के अनुकूल पिच है जहां बहुत अधिक रन नहीं बनने जा रहे हैं, तो बांग्लादेश के जीतने की संभावना थोड़ी ज्यादा हो जाएगी।
youtube-cover
Ad

टीम के बड़े खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं - आकाश चोपड़ा

चोपड़ा ने बताया कि शाकिब अल हसन की टीम में ज्यादातर बड़े नाम शानदार फॉर्म में नहीं हैं। पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा,

बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में दिक्कत हो सकती है। महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मुशफिकुर, शाकिब अल हसन, महेदी हसन और मेहदी हसन मिराज सभी हैं, टीम खराब नहीं दिख रही है लेकिन फॉर्म बेहद साधारण है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश का पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी काफी खराब प्रदर्शन रहा था। यह सिलसिला टी20 फॉर्मेट में जारी है और टीम को हाल ही में ज़िम्बाब्वे ने भी तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी। ऐसे में उनके पास एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करके इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का अच्छा मौका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications