बाबर आज़म (Babar Azam) टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तान (Pakistan) बल्लेबाज बनने की तरफ हैं। एशिया कप के दौरान वह ऐसा कर सकते हैं। उनसे पहले शोएब मलिक ने इस उपलब्धि को हासिल किया था। उनके नाम 11 हजार से भी ज्यादा टी20 रन हैं। मलिक ने कुल 71 फिफ्टी जमाई हैं।बाबर आज़म के नाम 219 मैचों में 45.28 की औसत से 7880 टी20 रन हैं और 128.08 का स्ट्राइक रेट है जिसमें छह शतक और 67 अर्धशतक हैं। 27 वर्षीय बाबर आज़म को टी20 में 8000 रन का आंकड़ा छूने के लिए केवल 120 रन चाहिए। ऐसे में कहा जा सकता है कि एशिया कप में बाबर आज़म इस आंकड़े को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला 28 अगस्त को होना है। दोनों टीमों के खिलाड़ी इन दिनों जमकर अभ्यास कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी चोट के कारण बाहर हैं लेकिन उनको टीम के साथ देखा गया। वह भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।शाहीन अफरीदी ने सबसे पहले युजवेंद्र चहल के साथ मुलाकात की। इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पन्त से भी वह मिले। केएल राहुल से भी वह हाथ मिलाते हुए दिखे। यह वीडियो काफी वायरल हुआ है। पीसीबी ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप ए में रखी गई हैं। हांगकांग भी इसी ग्रुप के साथ है। देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में किस तरह का प्रदर्शन होगा। Pakistan Cricket@TheRealPCBStars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩A high-profile meet and greet on the sidelines 407595282Stars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩A high-profile meet and greet on the sidelines 👏 https://t.co/c5vsNCi6xwपाकिस्तान की टीम इस तरह हैबाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।