एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट के अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद कई तरह के बयान आए। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी प्रतिक्रिया दी है। कपिल देव ने इस मैच में सिर्फ क्रिकेट की जीत होने की बात कही है। हालांकि उनका बयान थोड़ी देरी से आया है।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कपिल देव ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि क्रिकेट जीता है, भारत-पाकिस्तान नहीं। मैच वाकई शानदार था। मुझे लगता है कि दोनों टीमों ने इतना अच्छा खेला। जो टीम जीतती है उसे ज्यादा खुशी मिलती है जबकि हारने वाली टीम कह सकती है कि वे अगली बार कोशिश करेंगे। खेल में यही चीज होती है।हार्दिक पांड्या की चोट चिंतित करती हैऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर कपिल ने कहा कि मुझे उनकी चोट को लेकर चिंता होती है। उन्होंने कहा कि हर ऑलराउंडर केक पर चेरी की तरह होता है। पांड्या ने हमें इतना गौरवान्वित किया लेकिन केवल एक चीज है कि उनको खुद की देखभाल करनी है क्योंकि उनकी क्षमता वाला व्यक्ति घायल हो जाता है तो पूरी टीम घायल हो जाती है। उनकी क्षमताओं पर किसी को शक नहीं हो सकता है, लेकिन कभी-कभी मुझे उनकी चोट को लेकर चिंता होती है।ANI@ANII can only say Cricket won, it's not India-Pakistan. Match was really fantastic. I think both teams played so well. Team which wins get much more joy while those who lose can say that they'll try next time. That's what sport is about: Veteran cricketer Kapil Dev to ANI#INDvsPAK97662I can only say Cricket won, it's not India-Pakistan. Match was really fantastic. I think both teams played so well. Team which wins get much more joy while those who lose can say that they'll try next time. That's what sport is about: Veteran cricketer Kapil Dev to ANI#INDvsPAK https://t.co/hb0TSz0X71गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी। पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 33 रन बनाए थे। टीम इंडिया को उन्होंने अंतिम ओवर में छक्के से जीत दिलाई थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाकर आउट हो गई थी। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 148 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।