भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर-4 में रविवार (4 अगस्त) को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इन दोनों देशों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं पिछले कुछ सालों में जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला होता है, तब 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब फिर से सोशल मीडिया में सक्रिय हो जाते हैं। यह पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन एशिया कप 2022 में अब भारत के इरफान पठान (Irfan Pathan) से मिले हैं, जिसका वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है।वीडियो में मोमिन पूर्व भारतीय गेंदबाज से उनके हाल-चाल पूछते हैं। शुरुआत में हुई दुआ-सलाम के बाद मोमिन पूछते हैं, 'संडे का आपको क्या लग रहा है। पाकिस्तान-इंडिया के मैच का क्या होना है?' मोमिन के इस सवाल पर इरफान मजे लेते हुए कहते हैं, 'रिपीट होना है। लड़कों का फॉर्म वापस आ गया है।' आखिर में मोमिन ये उम्मीद जताते हुए कहते हैं कि वह चाहते हैं आखिर में फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच ही खेला जाए। गौरलतब हो कि इरफान एशिया कप में बतौर कमेंटेटर हिस्सा ले रहे हैं।मोमिन ने इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज इरफान पठान से मिलकर खुशी हुई। लेकिन इरफान भाई, आप माने या ना माने, एशिया कप हमारा है।' View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच के बाद भी मोमिन ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से मिलते हुए दिखे थे।भारत ने एशिया कप 2022 में अपने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी और सुपर-4 में अपनी जगह बनाई थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ग्रुप-A में मिली हार का बदला लेने का प्रयास करेगी।