पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) में अपनी टीम को मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी उपस्थिति का एहसास कराया।एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की और टूर्नामेंट का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। भारत ने दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई। हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ हो रही है।शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर हार्दिक पांड्या की तारीफ कीवहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी पांड्या की काफी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,जब दो मजबूत टीमें आपस में लड़ती हैं और मुकाबला आखिरी गेंद तक जाता है तब फैंस की जीत होती है क्योंकि वो यही देखना चाहते हैं। ये एक देखने लायक मुकाबला था। हार्दिक पांड्या ने दोनों ही पारियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पाकिस्तान की तरफ से नसीम और नवाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।Shahid Afridi@SAfridiOfficialWhen 2 strong teams play a big match and take it down to the last ball, then you know the fans have won as well because that’s what we want to see, a battle that is worth watching. @hardikpandya7 made his presence felt in both innings. Good display of skills by naseem and nawaz212251284When 2 strong teams play a big match and take it down to the last ball, then you know the fans have won as well because that’s what we want to see, a battle that is worth watching. @hardikpandya7 made his presence felt in both innings. Good display of skills by naseem and nawazआपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।