शोएब अख्तर ने लगाई पाकिस्तानी फैंस को फटकार, भारत पर श्रीलंका के खिलाफ जानबूझकर मैच हारने की कोशिश का लगाया था इल्जाम 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी फैंस के यह सोचने पर सवाल उठाया कि भारतीय टीम मंगलवार को कोलंबो में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ मैच जानबूझकर हारने की कोशिश कर रही थी।

Ad

बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को भी 228 रनों से हराया था, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर भारतीय टीम बीते मंगलवार को श्रीलंका से हार जाती तो पाकिस्तान के लिए फाइनल का रास्ता कठिन हो जाता।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी फैंस को सुनाई खरी-खोटी

इसी कारण पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर ऐसा दावा कर रहे थे कि भारत जानबूझकर श्रीलंका से हारना चाहता है, ताकि पाकिस्तान फाइनल में न पहुंच पाए। ऐसे फैंस को शोएब अख्तर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा,

"लोगों को क्या हो गया है? वे कह रहे हैं कि भारत जानबूझकर श्रीलंका से हार रहा है और इस पर मीम्स बन रहे हैं। क्या आप पागल हो गए हैं? क्या आपने नहीं देखा कि असलंका और वेल्लालागे ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की? वे ऐसा क्यों करना चाहेंगे कि हारो ताकि पाकिस्तान बाहर हो जाए? वे फाइनल में जाना चाहते थे और उन्होंने (टीम इंडिया) मैदान में अपना सब कुछ झोंक दिया।"

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैच में अंत तक लड़ने की सलाह देते हुए कहा,

"बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने भारत के लिए जो फाइट की, उसे देखें। उस फाइट को देखें, जो उस 20 साल के लड़के वेल्लालागे ने गेंद और बल्ले से की। हमने अपने खिलाड़ियों से ऐसी फाइट नहीं देखी, लेकिन उन्हें दोषी भी नहीं ठहराया जा सकता। क्योंकि वो मैच ही नहीं खेलते हैं। आखिरी बार हमने एक साल में 25-30 वनडे मैच कब खेले थे? 4 ओवर गेंदबाजी करने वाले से आप बिना चोटिल हुए 10 ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद कैसे करेंगे?

एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मैच 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वहीं 17 सितंबर को भारत के साथ फाइनल में भिड़ेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications