एशिया कप 2023 से पहले केएल राहुल-श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते आये नजर, ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो 

Photo Courtesy: Shreyas Iyer Instagram
Photo Courtesy: Shreyas Iyer Instagram

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। अहम टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा से पहले बीसीसीआई (BCCI) कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अभी भी चिंता में है। इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल है। हालाँकि, बुमराह आयरलैंड दौरे से लगभग दस महीनों बाद टीम में वापसी करने को तैयार हैं लेकिन राहुल और अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं आई है।

Ad

रविवार को जहां अनुभवी बल्लेबाज राहुल को जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, तो वहीं श्रेयस अय्यर भी वेंकटेश अय्यर की गेंदों का सामना करते हुए देखे गए। वहीं सोमवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया। वीडियो में अय्यर गेंद को ऑफ साइड की ओर पंच करते हुए नजर आये। दोनों बल्लेबाज नेशनल क्रिकेट अकादमी में इंजरी से रिकवर होने के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

ऐसी पूरी उम्मीद है कि बुमराह, राहुल और अय्यर एशिया कप में खेलेंगे। तीनों भारत के अनुभवी खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रहेगी। फैंस भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के चुने जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसमें जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत का ये दौरा 18 अगस्त को खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा, जबकि बाकी दोनों मैच क्रमश: 20 और 23 अगस्त को खेले जायेंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications