इन देशों में होगा एशिया कप का आयोजन, मीडिया राइट्स के लिए ACC ने रखी बड़ी डिमांड

Photo Credit: X@hemantbhavsar86
Photo Credit: X@hemantbhavsar86

Asia Cup Media Rights: एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत की धरती पर होगा। इससे पहले एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के अगले 8 सालों के मीडिया राइट्स को बेचने के लिए 170 मिलियन डॉलर्स की मांग की है। इसमें मेंस एशिया कप, महिला एशिया कप, मेंस अंडर-19 एशिया कप, मेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप, विमेंस अंडर-19 एशिया कप और विमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप टूर्नामेंट के ग्लोबल टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो राइट्स शामिल होंगे। इसकी नीलामी 1 नवंबर को होगी। इसमें शामिल होने के लिए ब्रॉडकास्टर्स को 30 अक्टूबर तक दुबई में अपनी टेक्निकल बिड जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad

8 सालों के मिलेंगे राइट्स

टूर्नामेंट का सबसे प्रमुख इवेंट मेंस एशिया कप है। 2024 से लेकर 2031 तक इसके कुल चार संस्करण खेले जाएंगे। ACC इन सभी 8 सालों के लिए मीडिया राइट्स एक साथ बेच रही है। एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी भारत करने वाला है, जो कि टी20 फॉर्मेट में होगा। इसके बाद 2027 में बांग्लादेश इसकी मेजबानी करेगा जो वनडे फॉर्मेट में होगा। वहीं, 2029 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जबकि 2031 में एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका करेगा, ये वनडे फॉर्मेट में होगा। नीलामी में तय हुई कीमत देने के बाद, ब्रॉडकास्टर्स मीडिया राइट्स हासिल कर सकते हैं। ई-ऑक्शन के जरिए मीडिया राइट्स की कीमत और विजेता तय किए जाएंगे।

Ad

एशिया कप के हर संस्करण में खेले जाएंगे 13 मैच

इस बात में कोई शक नहीं है कि एशिया कप में ब्रॉडकास्टर्स को सबसे ज्यादा कमाई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों के दौरान होती है। यही वजह है कि ACC ने एशिया कप के हर संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मैच करवाने की गारंटी दी है। वहीं, अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती हैं तो तीन मैच भी होंगे।

एशिया कप के पिछले संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हुए थे और दोनों मैचों को टीम इंडिया ने जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications